City Post Live
NEWS 24x7

लाॅकडाउन-4 में पटना के डीएम ने ले लिया है बड़ा फैसला, अब खुलेंगी ये दुकाने

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइवः लाॅकडाउन-4 आज से शुरू है। लाॅकडाउन के चैथे चरण के पहले दिन यानि आज पटना के डीएम कुमार रवि ने बड़ा फैसला ले लिया है। यह फैसला लाॅकडाउन में दुकानों को खोले जाने को लेकर है। जानकारी के मुताबिक भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश को लेकर पटना डीएम कुमार रवि ने कई प्रकार की दुकानों को खोलने की सशर्त अनुमति दी है.

राजधानी में अब ड्राई क्लीनिंग की दुकान, फर्नीचर की दुकान, बर्तन की दुकान, साइकिल की दुकान, स्पोर्ट्स की दुकान खोलने के निर्णय लिए हैं.जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि ये दुकाने सप्ताह के सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को शाम 6 बजे तक खुलेंगी. जिले में वाहनों के बारे में पूर्व का प्रतिबंध लागू रहेगा.

इस क्रम में किताब की दुकान, चश्मा की दुकान ,स्टेशनरी की दुकान,इलेक्ट्रिकल गुड्स की दुकान ,इलेक्ट्रॉनिक दुकानें पहले से जारी आदेश के मुताबिक खुलेंगी. साथ ही पहले से जारी आदेश के अनुसार ही रेस्टोरेंट्स से होम डिलीवरी का कार्य जारी रहेगा.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.