सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में भी लॉकडाउन का खतरा मंडराने लगा है. बिहार में बढ़ते कोरोना के संक्रमण (Corona Cases In Bihar) के खतरे को देखते हुए जहां प्रशासन की तरफ से सख्ती बरता जा रहा है तो दूसरी तरफ राज्य में सभी स्कूल-कॉलेज समेत शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है. पटना में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए बस और ऑटो को भी जब्त करने का निर्देश जारी कर दिया है.
जिला प्रशासन ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि पटना शहर में रोको-टोको अभियान की शुरुआत की जाएगी. इसके तहत ऑटो और बस चलाने वालों को मास्क पहनने और पैसेंजर को भी मास्क पहनने की हिदायत दी जाएगी. अगर ऑटो और बस में कोविड के नियमों का लगातार उल्लंघन पाया गया तो ऑटो और बसों को जब्त किया जा सकता है.पटना में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पटना डीएम ने 8 धावा दल का गठन किया है. सभी धावा दल को शोरूमऔर मॉलों में मास्क जांच का सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया है. सभी एसएसपी को निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि अगर शोरूम और मॉल में नियमो का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाते हैं तो शो-रूम और मॉल को 3 दिन तक बंद किया जा सकता है.
पटना में सघन अभियान चलाते हुए कई लोगो पर जुर्माना लगाया गया. 1 अप्रैल से शुरू अभियान के तहत पटना जिला में अब तक 1565 लोगों से 78250 रु की जुर्माना राशि की वसूली की गई है.पटना प्रमंण्डलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने सभी जिलाधिकारियों को आरटीपीसीआर एवं एंटीजन टेस्ट में प्रतिदिन प्रगति लाने का निर्देश दिया है. इसके लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारियों से नियमित समीक्षा करने तथा मॉनिटरिंग कर प्रगति लाने का निर्देश दिया है