City Post Live
NEWS 24x7

मास्क नहीं लगाने पर बस, ऑटो और टैक्सी होगी जब्त, सख्ती से आदेश पालन की तैयारी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बिहार में विधान सभा चुनाव हो रहा है.राजनीतिक दलों के दफ्तर से लेकर हर विधान सभा क्षेत्र में सोशल डिस्टें सिंग की धज्जियाँ उड़ रही हैं. लोग वगैर मास्क के सैकड़ों की तादाद में सडकों पर और गावों में घूमते नजर आ रहे हैं. संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए कोरोना के गाईडलाइन को  नजरअंदाज करने वाले लोगों के खिलाफ  सख्त एक्शन हो रहा है. मास्क नहीं पहनने पर कोरोना टेस्ट और टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर आइसोलेशन सेंटर भेजने के आदेश के बाद अब बस, ऑटो और टेक्सी पर भी कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

परिवाहन विभाग ने मास्क का इस्तेमाल नहीं करने वालों के खिलाप मुहिम छेड़ दिया है. राज्यव्यापी इस चेकिंग अभियान के तहत गाड़ी मालिक,बस ड्राइवर, कंडक्टर और यात्री समेत 1125 लोगों पर 9.45 लाख का जुर्माना लगाया गया है. परिवहन विभाग के अनुसार अगर किसी गाड़ी चालक ने मास्क की अनदेखी की तो गाड़ी को जब्त कर लिया जाएगा. परिवहन सचिव ने सभी जिला परिवहन अधिकारी को कहा है कि चालक से लेकर मालिक या यात्री तक को मास्क लगाना सुनिश्चित कराएं.इसके साथ ही नियम को तोड़ने वालों की गाड़ी जब्त करें.

गौरतलब है कि इससे पहले पटना में बिना मास्क के घुमने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त एक्शन ले रहा है. बिना मास्क के पकड़े जाने पर कोरोना टेस्क करवाया जा रहा है और पॉजिटिव पाए जाने आइसोलेशन सेंटर भेजा जा रहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.