City Post Live
NEWS 24x7

11 बार कोरोना की वैक्सीन लेकर चर्चा में आए ब्रह्मदेव मंडल पर हुआ केस

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मधेपुरा में 11 बार कोरोना की वैक्सीन लगाने का दावा करके चर्चा में आए ब्रह्मदेव मंडल मुसीबत में फंस गए हैं। उनके खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुरैनी के एसएचओ ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी ने ब्रह्मदेव मंडल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच चल रही है।

मधेपुरा जिले में रहने वाले 84 साल के ब्रह्मदेव ने 11 बार कोरोना का टीका लगाया था। बुजुर्ग ने 12वीं बार भी टीका लगवाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। बुजुर्ग ने बार-बार टीका लगवाने का कारण और इसका फायदा भी बताया था।

मधेपुरा के पुरैनी प्रखंड के औराय गांव के रहने वाले 84 वर्षीय ब्रह्मदेव मंडल ने पिछले 10 महीन में अलग-अलग जगहों पर 11 बार कोरोना का टीका लिया है। उनका कहना है कि टीका लेने के बाद उनके घुटनों का दर्द कम हुआ है। इस कारण उन्होंने इतनी वैक्सीन ले ली। उन्होंने लंबे समय तक ग्रामीण चिकित्सक का भी काम किया है। उन्होंने टीका लेने की तारीखें भी बाकायदा एक कागज पर नोट की हुई हैं।

बता दें 84 साल के इस बुजुर्ग का कहना है कि वैक्सीन की वजह से कई बीमारियों में लाभ मिला है. उनका कहना है कि यह ब्रह्माजी का वरदान हैं.  इस दावे के बाद बिहार में स्वास्थ्य सिस्टम पर भी गंभीर सवाल खड़ा हो गया थे. वहीं हैरानी की बात ये है कि 11 बार वैक्सीन लगवाने के बाद भी बुजुर्ग पर इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं दिख रहा है.

ब्रह्मादेव मंडल के पास अभी टीकों की डिटेल भी है, कि उन्होंने कब-कब और कहां टिका लिया है. उनके मुताबिक पहली डोज 13 फरवरी, 13 मार्च, 19 मई, 16 जून, 24 जुलाई , 31 अगस्त, 11 सितंबर, 22 सितंबर, 24 सितंबर 2021 को वैक्सीन लगवाई है. 10वीं डोज खगड़िया के परबता में ली. 11वीं डोज भागलपुर के कहलगांव में ली.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.