City Post Live
NEWS 24x7

बिहार का वुहान बना सिवान, ओमान से आई महिला ने किया कई लोगों को संक्रमित.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बिहार का वुहान बना सिवान, ओमान से आई महिला ने किया कई लोगों को संक्रमित.

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार का सिवान जिला चीन का वुहान बन गया है.चीन के वुहान शहर की तरह ही बिहार का सिवान जिला कोरोना के संक्रमण से ज्यादा प्रभावित है.इसीलिए लोग सिवान को बिहार का वुहान कहने लगे हैं. दरअसल, सिवान में गुरुवार की सुबह मिले 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने बिहार में संक्रमण के कुल तादाद को बढ़ाकर 51 कर दिया है. 51 संक्रमित लोगों में से 20 तो सिर्फ सिवान के हैं.

सिवान के इन 20 में से 9 पॉजिटिव एक ही महिला से संक्रमित हुए हैं. ये लोग एक ही परिवार के हैं. जिस महिला से एक परिवार के 9 सदस्य कोरोना के शिकार हुए वह ओमान से आई थी और 7 अप्रैल को इसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. 10वां शख्स वह है जो 16 मार्च को दुबई से लौटा है. इसकी उम्र 36 साल है. बाकी 9 मरीजों में एक परिवार की क्रमश: 50, 29, 26, 20 और 18 साल की 5 महिलाएं हैं. 30 साल का एक पुरुष, 12-12 साल की दो बच्चियां और 10 साल का एक बच्चा है.

वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए यूपी सरकार ने 15 जिलों को पूरी तरह से सील करने का फैसला किया है. इस दौरान इन इलाकों में मास्क पहनना भी अनिवार्य किया गया है. यूपी के प्रमुख सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और डीजीपी एचसी अवस्थी ने इस संबंध में जानकारी दी.इसके बाद जिले के 4 वे लोग संक्रमित पाए गए जो खाड़ी देशों से बिहार वापस लौटे थे. आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ता गया और 20 तक जा पहुंचा है. हालांकि इनमें से 5 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. लेकिन जिले ने आंकड़ों का रिकॉर्ड बनाकर स्वास्थ्य विभाग का पूरा ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।.यही वजह है कि सरकार ने यहां पूरी ताकत झोंक दी है. NDRF की टीम भी यहां लगातार जागरुकता के लिए मुहिम चला रही है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.