सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार के शिक्षकों के लिए एक जरुरी खबर है. सरकार ने उनकी गर्मी की छुटियाँ रद्द कर दी है. प्राइमरी शिक्षा निदेशक ने ये आज इस सम्बन्ध में बाकायदा आदेश भी जारी कर दिया है. बिहार सरकार के प्राइमरी शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत कुमार ने अपने आदेश में कहा है कि कोरोना की इमरजेंसी के बीच सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है. शिक्षकों को गर्मी की छुट्टी में क्ववारेंटाइन सेंटर में ड्यूटी देनी होगी.
सरकार ने कोरोना संकट के देखते हुए ये शिक्षकों की छुट्टी रद्द करने का बड़ा फैसला लिया है. अब अगले आदेश तक शिक्षकों को किसी तरह की छुट्टी नहीं मिलेगी. गर्मी की छुट्टी के दौरान शिक्षकों को क्वारेंटाइन सेंटर पर अपनी सेवा देनी होगी.सभी शिक्षकों को स्कूल में अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी.
गौरतलब है कि कोरोना के इस संकट की वजह से शिक्षक अपने ढाई महीने से चली आ रही हड़ताल को इसी महीने ख़त्म किया था.वो क्वारेंटाइन सेंटर पर काम कर रहे हैं.कई जगहों से शिक्षकों की बहुत ही सराहनीय भूमिका सामने आई है.वो प्रवासी मजदूरों का पूरा ध्यान रख रहे हैं. मजदूरों को कुंठा के शिकार होने से बचाने के लिए तरह तरह के प्रयोग कर रहे हैं.उनकी मदद कर रहे हैं और उनके सहयोग से अपने स्कूलों की साफ़ सफाई का काम भी करवा रहे हैं.
Comments are closed.