City Post Live
NEWS 24x7

शिक्षकों ने लिया बड़ा फैसला,CM रिलीफ फंड में देगें एक दिन का वेतन.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

शिक्षकों ने लिया बड़ा फैसला,CM रिलीफ फंड में देगें एक दिन का वेतन.

सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना (Corona) से जंग लड़ रहे बिहार की मदद के लिए अब सरकारी शिक्षक भी सामने आ गए हैं. बिहार के माध्यमिक और प्लस 2 विद्यालयों के शिक्षक अपने 1 दिन का वेतन (Salary) कोरोना संकट को दूर करने के लिए देने का फैसला लिया है.बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय ने बताया कि बिहार के माध्यमिक और प्लस 2 विद्यालयों के शिक्षक लगभग तीन करोड़ रुपए की राशि देंगे.

यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई जाएगी जो कि सभी शिक्षकों के 1 दिन का वेतन होगा. उन्होंने बताया कि हम अतीत में भी देश में आए किसी भी संकट के लिए अपनी तरफ से मदद करते हैं ऐसे में हमारा फर्ज है कि हम कोरोना पीड़ितों की मदद करें. पांडेय ने बताया कि सभी शिक्षकों के एक दिन का वेतन चेक के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया जाएगा.गौरतलब है कि इससे पहले भी बिहार के कई विभागों द्वारा कोरोना संकट से लड़ने के लिए आर्थिक मदद की पहल की गई है जिसमें सरकारी, निजी और गैर संस्कारी संस्थान भी शामिल हैं. बिहार में राजनीतिक दलों के सांसद, विधायक और विधान पार्षद भी अपनी निधि के अलावा वेतन और पेंशन के जरिये कोरोनो संकट में अपनी मदद दे रहे हैं.

बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या जहां 15 पहुंच गई है वहीं इस बीमारी से अभी तक दो  शख्स की मौत हो गई है. पटना समेत राज्य के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है साथ ही बाहर से आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की भी लगातार निगरानी की जा रही है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.