सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में सर्वाधिक कोरोना टेस्ट का नया रिकार्ड बन गया है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,76,511 लोगों की जांच की गयी है। बिहार में अब तक कोरोना की जांच का आंकड़ा 57लाख से उपर पहुंच चुका है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बिहार के इस रिकार्ड को शेयर किय़ा है साथ ही बिहार स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों ने भी इस पर मुहर लगायी है।
https://twitter.com/BiharHealthDept/status/1307628669813141504?s=20
आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कुल 1,76,511Test tube सैम्पल की जांच हुई है।वहीं अबतक कुल 1,54,443 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 13,234 है।बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 91.63 है।
"बिहार ने बनाया एक दिन में सर्वाधिक टेस्ट का रिकॉर्ड"
पिछले 24 घंटे में की गई रिकॉर्ड 1 लाख 76 हजार 511 जांच
बिहार में अभी तक कुल 57 लाख 336 जांच की जा चुकी है .. pic.twitter.com/nNbT0ST98v
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) September 20, 2020
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने राज्य की इस उपलब्धि पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि “बिहार ने बनाया एक दिन में सर्वाधिक टेस्ट का रिकॉर्ड”पिछले 24 घंटे में की गई रिकॉर्ड 1 लाख 76 हजार 511 जांच। बिहार में अभी तक कुल 57 लाख 336 जांच की जा चुकी है।
वहीं अगर आज के कोरोना आंकड़ों की बात करें तो आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है। इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 1555 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 168542 हो गई है। पटना में एक बार फिर सबसे ज्यादा 209 नये मरीज मिले हैं।
Comments are closed.