City Post Live
NEWS 24x7

अफवाह फैलानेवाले पोस्ट डालने पर होगी जेल, DGP के आदेश पर साइबर सेल एक्टिव.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

अफवाह फैलानेवाले पोस्ट डालने पर होगी जेल, DGP के आदेश पर साइबर सेल एक्टिव.

सिटी पोस्ट लाइव : देश कोरोना के संक्रमण का सामना कर रहा है.देश में अबतक  कोरोना वायरस से 109 लोगों की मौत हो चुकी है.अबतक 4000 से ज्यादा लोगो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.बिहार में भी कोरोना 32 लोगों को अपने जद में ले चूका है..लेकिन कोरोना महामहारी से जुड़े अफवाह फैलाने वाले पोस्ट असमाजिक तत्व फेसबुक पर डाल रहे हैं. ऐसे गलत पोस्ट को लेकर बिहार सरकार अलर्ट  है. सरकार ने साफ किया है कि फेसबुक पर गलत पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

साइबर सेल को अफवाह से जुड़े पोस्ट की मॉनिटिरिंग करने का जिम्मा सौंपा गया है. गलत पोस्ट डालने के आरोप में पकड़े जाने पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने के आदेश थानेदारों को दे दिए गए हैं.दो दिन पहले ही बिहार के डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पाण्डेय सोशल मीडिया के जरिये फैलाए जा रहे अफवाहों पर चिंता जता चुके हैं.डीजीपी ने अफवाह फैलाने वालेलोगों को जेल भेंज देने की चेतावनी दी है.सूत्रों के अनुसार सभी जिलों के एसपी को फेसबुक और व्हाट्सअप पर अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज आर कारवाई करने का आदेश दिया है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.