सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लॉकडाउन 04 चल रहा है.यह लॉकडाउन 8 जून तक रहेगा.लॉकडाउन की वजह से कोरोना संक्रमण में आई कमी की वजह से बिहार को अब आगे लॉकडाउन से मुक्ति मिल सकती है.सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि सीएम नीतीश कुमार ने सभी डीएम से फीडबैक के आधार पर बिहार में 8 जून के बाद लॉकडाउन की अवधि नहीं बढाने का फैसला ले सकती है.लेकिन इसके वावजूद सभी डीएम को सख्ती बरतने का अधिकार दिया जाएगा और जिलाधिकारी संक्रमण की स्थिति को देखते हुए अपने इलाके में सख्ती बरतने के साथ धारा 144 के साथ लॉकडाउन जैसा नियम लागू कर सकेंगे.
सोमवार को कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में ये फैसला हो जाएगा कि बिहार में अनलॉक लागू होगा या नहीं. सूत्रों की मानें तो शादी-ब्याह में अभी पूरी तरह छूट नहीं दी जाएगी, लेकिन पहले से बने नियमों में बदलाव होगा और 20 से ज्यादा लोग अब शामिल हो सकेंगे. लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी हर जगह कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा और जिलाधिकारी लापरवाही बरत रहे लोगों पर कार्रवाई कर सकेंगे.राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में लॉकडाउन लगने के बाद 80 प्रतिशत कमी आई है ऐसे में सरकार ने अब रणनीति बनाई है कि स्थितियां बेहतर हुई है तो अब अनलॉक लागू होगा.
वर्तमान में बिहार में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 9 हजार 627 तक पहुंच गई है. बिहार की नीतीश सरकार ने राज्य में चार बार लॉकडाउन का विस्तार किया है और लॉकडाउन 4 की मियाद 8 जून को समाप्त हो रही है.अनलॉक होने के वावजूद लोगों को सावधानी बरतनी होगी नहीं तो बहुत जल्द कोरोना का तीसरा और सबसे खतरनाक फेज शुरू हो सकता है.
Comments are closed.