City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ‘ कर रहे देशभर में ट्रेंड, देशभर से हो रही है उनके इस्तीफे की मांग.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है.संक्रमण के बाद कहाँ और कैसे ईलाज होगा, लोगों की समझ में नहीं आ रहा है.सरकारी स्प्ताल हो या निजी कहीं भी बेड उपलब्ध नहीं हैं.लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है और लोगों की मौतें होती जा रही हैं. सरकार को अब लॉकडाउन का ही सहारा है.बिहार सरकार का मानना है कि 10 दिन का लॉकडाउन लगाने से कोरोना संक्रमण की चेन टूटेगी और संक्रमण का ग्राफ भी कम होगा.लेकिन  बिहार के अस्पताल में जो बदहाली है, मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, उसको लेकर सोशल मीडिया में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के इस्तीफे की मांग जोर पकड़ने लगी है.

शुक्रवार देर शाम से बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ट्विटर पर छा गये हैं.लोग  सोशल मीडिया पर उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.शुक्रवार देर शाम से ही #resignmangalpandey ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग से अबतक 47 हजार से अधिक ट्वीट हो चुके हैं. लोग एकसुर में कह रहे हैं कि बिहार की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के जिम्मेदार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय हैं. वो इस मुश्किल घड़ी में मरीजों के लिए कुछ नहीं कर पाए, इसलिए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. कोरोना मरीजों के इलाज के लिए वेंटिलेंटर चाहिए, आईसीयू और ऑक्सीजन युक्त बेड चाहिए, जिसकी अस्पतालों में कमी है. मरीज के तीमारदार यहां- वहां भागकर खुद ही हर जरूरत की चीज का इंतजाम करते नजर आते हैं.

लोग लगातार ही स्वास्थ्य मंत्री से सवाल कर रहे हैं मगर वह चुप बैठे हैं.  इसी कुव्यवस्था और बदहाली से तंग आ चुके लोगों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और और ट्विटर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के खिलाफ हल्ला बोल दिया. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से सोशल मीडिया के जरिए लोगों ने जो सवाल किए हैं उनका जवाब उन्हें कब तक मिलता है, यह देखना दिलचस्प होगा. गौरतलब है कि जनता के तीखे सवालों को ज्यादातर मंत्री दरकिनार कर देते हैं. इस आपदा की घड़ी में जब जनता स्वास्थ्य मंत्री से सीधे तौर पर मदद मांग रही है, तो क्या वो उनके साथ खड़े होंगे?

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.