सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना महामारी का कहर पूरे विश्व में जारी है. वहीं बिहार में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रही है. वहीं बता दें कि, पिछले 24 घंटे में कोरोना से पटना AIIMS में 3 मरीजों की मौत हुई तो वहीं PMCH में 1 मरीज की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही 6 डॉक्टर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना की दूसरी लहर अब खतरनाक होती जा रही है वहीं यह तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है.
खबर की माने तो, पीएमसीएच में जहां जांच में 3 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है वहीं एनएमसीएच में भी 2 मेडिकल स्टूडेंट समेत 1 डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें एक स्टूडेंट को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. राज्य में पिछले 24 घन्टे की बात करें तो इस दौरान 864 मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है जिसमें सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज पटना में 372 पाए गए हैं. बता दें कि, कल पटना के कंकड़बाग में एक ही अपार्टमेंट करीब 13 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे फ्लैट को सील कर दिया गया है.
वहीं इसे लेकर अब स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं इस मामले में पटना एम्स के अधीक्षक डॉ. सी एम सिंह ने कहा है की कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार और कोरोना मरीजों की संख्या मेंलगातार वृद्धि को देखते हुए एम्स प्रशासन ने 30 बेड और बढ़ाने का निर्णय लिया है. अब कोरोना मरीजों के लिए पटना एम्स में 110 बेड हो जाएंगे. अभी तक कोरोना मरीजों के लिए एम्स में 80 बेड ही रिजर्व थे.