City Post Live
NEWS 24x7

लोगों को मिली बड़ी राहत, कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंची पटना एयरपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के कई स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीन खत्म होने की खबर सामने आई थी. यह भी कहा जा रहा था कि लोगों को स्वास्थ्य केन्द्रों पर बिना वैक्सीन लिए ही लौटना पड़ा. इसी बीच खबर है पटना एयरपोर्ट से जहां कोरोना वैक्सीन की एक खेप पटना एयरपोर्ट पहुंची. पुणे के शीरम इंस्टीट्यूट से वैक्सीन पटना पहुंचा है. राजधानी सहित कई वैक्सीन सेंटरों पर कोरोना के वैक्सीन के खत्म होने की सूचना थी और ऐसे में वैक्सीन की खेप पहुंचना राहत की बात है.

पटना के गर्दनीबाग़ अस्पताल में शुक्रवार सुबह से ही टीकाकरण का काम रोक दिया गया .पंजीकरण कराने के बाद टीका लगवाने पहुँचे लोगों को अस्पताल प्रबंधन ने यह कहकर लौटा दिया कि टीका फ़िलहाल ख़त्म हो गया है, आने पर बुलाया जाएगा.अस्पताल प्रबंधन ने वैक्सीन की अनुपलब्धता वाला पोस्टर भी केंद्र पर चिपका दिया है. वहीं बात करें दरभंगा की तो, ज़िले के डीएमसीएच अस्पताल में पिछले दो दिन से वैक्सीन ख़त्म है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.