City Post Live
NEWS 24x7

वैक्सीनेशन के आंकड़ों में बड़ी हेरी फेरी, एक माह के कुल आंकड़े में 11.20 लाख का अंतर

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से वैक्सीनेशन पर जारी डेली बुलेटिन और महीने के आंकड़ों में बड़ा अंतर दिख रहा है. 17 मई से 17 जून तक के आंकड़े बताते हैं राज्य में 28.46 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है, लेकिन विभाग के आंकड़ों के अनुसार 39.66 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. यानी 11.20 लाख ज्यादा. हर दिन जारी होनेवाले आंकड़ों और कुल आंकड़ों में इस एक महीने में 3 हजार से लेकर 3 लाख तक का फर्क नजर आ रहा है.

राज्य स्वास्थ्य समिति का कहना है कि ऑनलाइन इंट्री में देरी की वजह से आंकड़े अलग दिखते हैं. हर दिन जारी होनेवाले आंकड़े शाम 6 बजे तक के होते हैं. यह डाटा प्रोविजनल होता है. फाइनल आंकड़ों के कंपाइल होने में वक्त लगता है इसलिए उन आंकड़ों को अगले दिन कुल आंकड़ों में जोड़ा जाता है.राज्य में वैक्सीनेशन के डेली आंकड़ों और कुल आंकड़ों में मिल रहे अंतर पर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने कहा कि आंकड़ों में कोई गैप नहीं है. 99 प्रतिशत कोशिश होती है कि रियल टाइम अपडेट किया जाए. कभी-कभी ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट के ठीक से काम नहीं करने के कारण थोड़ी देर होती है और बाद में डाटा इंट्री की जाती है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.