City Post Live
NEWS 24x7

बिहार सरकार का बड़ा फैसला, अब हफ्ते में चार दिन ही होगा टीकाकरण

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना टीकाकरण को लेकर बिहार सरकार ने अब बड़ा फैसला लिया है.अब सप्ताह में चार दिन ही टीकाकरण होगा. रविवार को अब विशेष परिस्थिति में ही टीकाकरण होगा. रविवार को राज्य के आठ जिलों में टीकाकरण नहीं हुआ, जबकि पांच जिलों में 100 से भी कम टीके लगे. टीकाकरण के काम में लगे हजारों लोगों को भी इस नए आदेश से राहत मिलेगी. हालांकि अगले छह महीने में छह करोड़ लोगों को टीका देने का लक्ष्य पाने के लिए अब राज्य में टीकाकरण की रफ्तार और तेज करनी होगी.
राज्य में अब सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ही टीकाकरण किया जाएगा. जिलों से मिली जानकारी और स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की मानें तो राज्य स्वास्थ्य समिति के इस नए आदेश पर कई जिलों ने रविवार से ही अमल भी शुरू कर दिया है. अरवल, लखीसराय, मधेपुरा, भोजपुर, गोपालगंज, बेगूसराय, पश्चिम चंपारण और सीवान में एक भी टीका नहीं लगा, जबकि अररिया में 10, वैशाली में 16, कैमूर में 32, समस्तीपुर में 70 और जहानाबाद में सिर्फ 96 लोगों को टीके लगे.

राज्य सरकार ने 21 जून से टीकाकरण का महाभियान शुरू किया था. बिहार में अगले छह माह में छह करोड़ लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य को पाने के लिए पहले 3.30 लाख प्रतिदिन के औसत से टीकाकरण किया जाना था. मगर सप्ताह में चार दिन टीकाकरण होने की स्थिति में इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए करीब 5.70 लाख टीके रोज लगाने होंगे. राज्य में रविवार रात नौ बजे तक जारी आंकड़ों के हिसाब से एक करोड़ 72 लाख 44 हजार 922 लोगों को टीका लग चुके थे. इनमें टीके की पहली डोज लेने वालों की संख्या एक करोड़ 48 लाख 26 हजार 177 और दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 24 लाख 18 हजार 745 है.

देश के साथ ही बिहार में भी कोरोना टीकाकरण की शुरुआत इस साल 16 जनवरी से हुई थी. सबसे पहले हेल्थ वर्करों और फिर फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण किया गया. मार्च में इसमें 60 साल से ऊपर आयु वाले और गंभीर बीमारी वाले 45 साल से ज्यादा आयु वालों को भी शामिल कर किया गया था. फिर 45 से 59 साल वाले इस अभियान का हिस्सा बने. नौ मई से 18 पार वालों की टीकाकरण भी राज्य में हो रहा है.स्वास्थ्य विभाग का पूरा फोकस कोरोना टीकाकरण पर होने के चलते राज्य में नियमित टीकाकरण प्रभावित हो रहा था. ऐसा ना हो, इसके लिए सप्ताह में दो दिन बुधवार और शुक्रवार को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर नियमित टीकाकरण का निर्णय लिया गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.