City Post Live
NEWS 24x7

पटना सावधान! घर से बाहर निकले तो कोरोना से बचना मुश्किल.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में अब कोरोना का कहर इस कदर ढा रहा है कि घर से बाहर निकलने वालों के संक्रमण से बचने की संभावना बहुत कम है.बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 18853 पहुंच गया है. मंगलवार को कोरोना वायरस सबसे ज्यादा 162 मरीज पटना में मिले हैं. इसके बाद पूर्वी चंपारण में 124, बेगूसराय में 114, नालंदा में 107, नवादा में 92, भागलपुर में 61 पॉजिटिव मरीज पाए गए.  सीवान में 55, पश्चिमी चंपारण में 58, मुजफ्फरपुर में 54, समस्तीपुर में 22, गया में 50 मरीज पॉजिटिव पाए गए. जबकि खगड़िया में 43, सारण में 37, मुंगेर में 48 और मधुबनी में 35 मरीज संक्रमित मिले हैं.

गौरतलब है कि राजधानी पटना में आज कोरोनावायरस से संक्रमित 162 मरीज मिलने के साथ ही जिले में जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2281 हो गई है.स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इनमे से 1167 मरीज अबतक स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 1096 केस अब भी एक्टिव हैं.अबतक कुल 18 लोगों की मौत हो चुकी है.कल से पुरे बिहार में कम्पलीट लॉकडाउन हो रहा है.

बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए कल से पुरे बिहार में कम्पलीट लॉक डाउन है.इसबार लॉक डाउन के पहल ही कम्पलीट लॉकडाउन दिख रहा है.राजधानी पटना में लोग सडकों पर नजर नहीं आ रहे हैं.लॉकडाउन के पालन के लिए पुलिस को ज्यादा सख्ती नहीं करना पड़ रहा है.लोग खुद भयभीत हैं और शहर की सडकों पर नजर नहीं आ रहे हैं.अगर इसी तरह से 31 जुलाई तक लोगों ने संयम और धैर्य से कामलिया और घरों में बंद रहे तो संक्रमण की रफ़्तार धीमी हो सकती है वर्ना बचना मुश्किल हो जाएगा.अब तो संक्रमित होने पर ईलाज में भी बहुत मुश्किल आनेवाली है क्योंकि अस्पतालों में बेड की कमी हो गई है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.