City Post Live
NEWS 24x7

मुंबई से लौटे बेउर के तीन लोग बने पटना के लिए टेंशन, एंबुलेंस से पहुंचे थे पटना.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

मुंबई से लौटे बेउर के तीन लोग बने पटना के लिए टेंशन, मुंबई से एंबुलेंस से पहुंचे थे पटना

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है.शनिवार की देर शाम तक पटना के खाजपुरा में 4 जबकि पटना के नए इलाके बेउर इलाके में 3 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले है.बेउर में अचानक से तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से अब बेउर इलाका भी कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. रिपोर्ट आने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है.बताया जाता है कि बेउर इलाके में जो तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं वो मुंबई से लौटे हैं. जानकारी के मुताबिक ये आपस में तीनों रिश्तेदार हैं और एंबुलेंस से मुंबई से पटना पहुंचे हैं.

एंबुलेंस से मुंबई से पटना तो पहुँच गए लेकिन जब तबियत खराब हुई तो पीएमसीएच पहुंचे. इनके लक्षणों को देखने के बाद इन्हें ट्रीटमेंट वार्ड में भर्ती कर इनका सैंपल लिया गया. जिसकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई .इन तीनों में से दो को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है जबकि 1 को ट्रीटमेंट वार्ड में ही रखा गया है.बेउर इलाके में मुंबई से आए तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग टेंशन में आ गया है. सिविल सर्जन का कहना है कि अब खाजपुर से ज्यादा टेंशन बेउर इलाके को लेकर हो रहा है. पूरा अमला इन तीनों के संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुट गया है. इसके साथ ही उस इलाकों को पूरी तरह से सील करने का भी काम चालू कर दिया गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.