सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आज से पुरे बिहार में कम्पलीट लॉकडाउन कर दिया गया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए आज से 31 जुलाई तक सूबे को लॉकडाउन किया गया है.इस दौरान सबसे ज्यादा खतरनाक कोरोना जोन बन चुके पटना में 114 इलाकों में वाहन परिचालन पर रोक लगा दी गई है.
डीएम कुमार रवि ने पटना के 114 इलाकों में ऑटो रिक्शा के परिचालन में रोक लगा दी है. इन इलाकों में केवल इमरजेंसी सेवा से जुड़े वाहन ही चलेंगे.कंटेनमेंट जोन में भी वाहन के परिचालन पर रोक लगा दी गई है.लॉकडाउन के बाद आज से पटना में मुर्गियाचक, अशोक चक गली, पुआ गली, टेढ़ी घाट पीर दमणिया, हाजी गंज, सोनार टोली, बेलवरगंज, बौद्ध विहार कॉलोनी, भगावत नगर रोड नंबर 7, बजरंगपुर अगमकुआं बाजार, मीना बाजार, घाघरा घाट रोड मौतों नहीं चलेगें.
डीएम के आदेश के अनुसार पटना के सुमति पथ, शिव दुर्गा लेन, बुद्दा कॉलोनी में काली मंदिर के पीछे वाले इलाके, एफसीआई फुलवारी शरीफ, भवनपुर, रामकृष्णानगर, सिपारा, डिफेंस कॉलोनी, कंकड़बाग, कमला नेहरू नगर, पटना डेंटल कॉलेज के सामने वाला इलाका, नागेश्वर कॉलोनी, बोरिंग रोड में रोटी रेस्टोरेंट के बगल वाली गली, दर्जी टोला, पूर्वी पटेल नगर, पोस्टल पार्क, करबिगहिया समेत अन्य इळाकों में ऑटो का परिचालन बंद रहेगा.
Comments are closed.