बिहार में अब एटीएस ढूंढेगी मरकज के संदिग्धों को, 49 लोगों की है तलाश
सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना वायरस का एक बड़ा खतरा बिहार पर मंडरा रहा है इस खतरे से निजात दिलाने की जिम्मेवारी एटीएस को दी गयी है। दरअसल दिल्ली के मरकज में बिहार के भी 86 लोग शामिल हुए थे जिसमें 37 लोग ट्रैक किये जा चुके हैं जबकि 49 लोगों की तलाश जारी है। बिहार एटीएस को अब इन 49 लोगों को तलाश करने की जिम्मेवारी दी गयी है।
जिन 37 लोगों की ट्रैकिंग हुई है उनमें 17 पटना में, 13 बक्सर में और 7 कटिहार में मिले हैं। मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि162 लोगों की लिस्ट हमारे पास है जिसमे 52 इंटरनेशनल ट्रेवलर हैं.कुछ लोग बिहार में हैं और कुछ लोग बिहार से बाहर जा चुके हैं.
सबको ट्रेस किया जा रहा है.बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मरकज के 86 लोग बिहार के हैं. 57 अंतराष्ट्रीय लोग बिहार में आये. सबकी जांच हम करा रहे हैं. एटीएस को मामले में लगाये जाने पर बोले डीजीपी ने कहा कि एटीएस भी हमारा विंग ही है. इन सभी लोगों को ट्रेस करने में इनकी मदद ली गई है.
Comments are closed.