मुजफ्फरपुर : कोरोना के साथ चमकी को भी है हराना, जिला प्रशासन ने कसी कमर
सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन जहां एक ओर वैश्विक महामारी बन चुकी कोरोना से लड़ने के लिए सभी तैयारियां के साथ जरूरी निर्देश के पालन के साथ लड़ाई लड़ रही है. वही मुज़फ़्फ़रपुर के बच्चों और आसपास के जिला के बच्चों के काल बन चुकी AES चमकी बुखार के सफाया करने को लेकर जी तोड़ कार्य करने में लगी हुई है. जिला के मेडिकल कॉलेज सभी पीएचसी और शहर का केजरीवाल अस्पताल में ही पहुंचे, डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह इसको लेकर विशेष हिदायत देते हुए कहा हम इस बार चमकी का सफाया करेंगे. किसी भी बच्चे की मौत न हो इस संदिग्ध बीमारी से इस संकल्प के साथ उतरे है।.
वही जिले में तमाम सुविधाओं के साथ ही जिला के सभी पीएचसी में एम्बुलेंस की सुविधाएं को कराये जाने के बाद अब जिला प्रशासन ने सुदूर ग्रामीण इलाकों में वाहन की कमी को पूरा किया जाए. इसके लिए हर चमकी से प्रभावित गांव में एक एक वाहन को रखे जाने के लिए निर्देश दिया गया है. और कहा कि वहां के आंगनबाड़ी केंद्रों की सहायिका और सेविकाओं के द्वारा इसका देख रेख के साथ बीमार बच्चे के अस्पतालों में लाये जाने के खर्च का वहन जिला प्रशासन करेगी.
गौरतलब है कि बीते साल 150 से ज्यादा बच्चो की मौत इस चमकी से हो गई थी और 800 से ज्यादा बच्चे इसके चपेट में आ गए थे और इसको लेकर जिला प्रशासन ने बीते साल से चमकी से प्रभावित 196 पंचायत के 500 से अधिक गांव में जनजागरूकता के कार्यक्रम की बहुत ही बेहतर तरीके से कराया था. अब इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है . बता दें कि वर्ष 2020 में भी कोरोना के बीच मे AES ने अपनी दस्तक दी है और अब 1 बच्चे की मौत के साथ 6 बच्चे अब भी चमकी से प्रभावित हैं, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है.
मुजफ्फरपुर से विशाल कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.