3 मई से 6 मई के बीच कोटा में फंसे सभी बिहारी छात्रों की हो जाएगी राज्य वापसी
सिटी पोस्ट लाइवः कोटा में फंसे बिहारी छात्रों के लिए अच्छी खबर है। उनके बिहार लौटने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। कोटा प्रशासन की ओर से अब यह जानकारी दी गयी है कि 3 से 6 मई के बीच सभी छात्रों को उनके घर भेज दिया जाएगा।
कोटा प्रशासन की ओर से सभी छात्रों को एक एसएमएस भेजा गया है जिसमें यह लिखा है कि ‘आप सबके साथ एक अच्छी खबर साझा कर रहे हैं। आप अपने बैग तैयार रखें। 3 से 6 मई के बीच आपको ट्रेन के जरिए आपके घर भेजने की व्यवस्था कर दी जाएगी।’ आपको बता दें कि आज एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन भी जयपुर से दानापुर पहुंच रही है जिसमें कोटा के कुछ छात्रों के भी होने की संभावना है।
Comments are closed.