City Post Live
NEWS 24x7

वैशाली-पटना के कोरोना मरीजों के संपर्क में आनेवाले लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

वैशाली-पटना के कोरोना मरीजों के संपर्क में आनेवाले लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में रविवार को तेजी से बढ़ोतरी हुई है.एक दिन में 10 नए केस सामने आये हैं.इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 96 हो गई है.लेकिन पटना के लोगों की नींद जिन दो मरीजों ने उड़ा दी थी उसमे से एक की मौत के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. ये वैशाली के राघोपुर का था.उसकी वजह इ पटना के दो अपताल और एक जांच लैब सील किये जा चुके हैं.दूसरी मरीज पटना के खाजपुरा ईलाके की है. सबसे आश्चर्य की बात ये है कि वैशाली और पटना की इस महिला के संपर्क में आये सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है.

वैशाली वाली मरीज की कोरोना से मौत हो गई लेकिन उसके साथ ट्रेवल करन वाले या क्लोज कॉन्टैक्ट में रहने वाली उसकी पत्नी और भाई की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. ऐसा कुछ पटना वाली महिला के साथ भी हुआ है. पटना के खजपुरा की जिस महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है क्लॉज कॉन्टैक्ट पति , परिवार के सदस्य की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. वैशाली वाले जिस मरीज की मौत हो गई उसकी भी रिपोर्ट आईएमआरआई की जांच में निगेटिव आई. ऐसे  में पटना वाली इस महिला का फिर से जांच किया जाएगा. सिविल सर्जन ने बताया कि एम्स में जांच के बाद इसकी पूरी तरह से पुष्टि के लिए आरएमआरआई में भी महिला के सैंपल की जांच होगी.

वैशाली और पटना की महिला दोनों का रिपोर्ट एम्स की जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. लेकिन खास बात यह है कि दोनों क्लोज कॉन्टैक्ट वाले लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई. यहीं नहीं वैशाली वाले जिस शख्स की मौत हो गई उसकी जब फिर से आरएमआरआई में स्वाब का टेस्ट हुआ तो रिपोर्ट निगेटिव आ गई. अब पटना वाली महिला का भी आरएमआरआई में फिर से टेस्ट करवाने की तैयारी चल रही है.

सवाल यह है कि मुंगेर, सीवान, नालंदा में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने कई लोगों को संक्रमित कर दिया फिर पटना और वैशाली वाले मरीज के संपर्क में आनेवाले लोग संक्रमित क्यों नहीं हुए.सबसे बड़ी बात इन दोनों की ना तो कोई ट्रेवल हिस्ट्री है और ना ही यह पता चल पाया है कि आखिर ये किस कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए.इनसे जुड़े या इनके संपर्क में आनेवाले लोग भी जांच रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षित पाए गए हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.