सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का कहर कहर जारी है.हर रोज हजारों लोग संक्रमित हो रहे हैं और दर्जनों लोग मारे जा रहे हैं. बिहार के बिहार के मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह की कोरोना से मौत की खबर ने पुरे राज्य को हिलाकर रख दिया है. मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. मुख्य सचिव की मौत के बाद प्रशासनिक गलियारे में शोक की लहर है.
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी अस्पतालों में मुश्किल से कोरोना मरीजों को बेड मिल पा रहा है.जो हॉस्पिटल में हैं वो दवाइयों और ऑक्सीजन और उचित ईलाज के अभाव में मारे जा रहे हैं.लेकिन मुख्य सचिव तो राज्य के प्रशासनिक महकमे के नंबर वन अधिकारी थे.उनकी मौत तो ईलाज के अभाव में नहीं हुई होगी. पहले भी तीन IAS अधिकारियों और कई नेताओं की कोरोना से मौत हो चुकी है.
Comments are closed.