सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है तो दूसरी तरफ मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। सूबे में कोरोना से अब 9वीं मौत की खबर भी आ गयी है। वैशाली की जंदाहा की रहने वाली महिला ने एनएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुताबिक महिला कैंसर से पीड़ित थी और कुछ दिन पहले की कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए पटना में भर्ती कराया गया था.
बिहार में कोरोना से अबतक 9वीं मौत हो चुकी है. सबसे पहली मौत 22 मार्च को पटना के एम्स में मुंगेर के युवक की हुई थी. आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार का पैतृक गांव भी कोरोना की चपेट में आ चुका है। सीएम के बख्तियारपुर स्थित आवास पर तैनात चार जवानों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।
पटना पहुंचने पर जवानों की जांच कराई गई थी जिसमें उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद जवानों के संपर्क और ट्रैवल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है।बीएमपी जवानों के संक्रमित पाए जाने के बाद अधिकारियों ने आनन-फानन में सीएम के पैतृक आवास का सैनिटाइजेशन शुरू कर दिया है ।गौरतलब है कि पटना जिला का बाढ़ अनुमंडल कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है।
Comments are closed.