City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना अपडेट : आज फिर बिहार में मिले 901 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 23300

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना इन दिनों बिहार सहित पूरे देश पर अपना कब्ज़ा जमाए हुए है. जहां एक तरफ बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं आज प्रदेश से कुल 901 नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही बिहार में मरीजों की संख्या 23300 पहुंच चुका है. बता दें कोरोना के मामलों में सबसे आगे राजधानी पटना है, इसके बाद भागलपुर फिलहाल दूसरे स्थान पर है. जहां हर दिन अन्य जिलों के मुकाबले अधिक कोरोना मरीज मिल रहे हैं. मरीजों के मिलने का मुख्य कारण यह भी है कि अब टेस्टिंग किट की संख्या बिहार सरकार ने बाधा दी है. जहां पहले रोजाना मात्र 5 हजार लोगों का टेस्ट होता था अब वो आंकड़ा 10 हजार हो चुका है. जाहिर है कि अधिक टेस्ट होने से कोरोना मरीज का पता जल्दी चल रहा है. जिससे संक्रमण को फैलने से पहले काबू किया जा सकता है.

लेकिन बड़ी बात ये है कि जिस तरह से मरीज रोजाना मिल रहे हैं ऐसे में ये बात साफ़ है कि अब कोरोना बेहद खतरनाक रूप अख्तियार कर चुका है. वहीं संक्रमण फ़ैलाने की रफ़्तार बढ़ चुकी है. ऐसे में जरुरी है कि हम पहले से ज्यादा सावधानियां बरते. ताकि खुद तो सुरक्षित रहें, साथ ही दूसरों को भी सुरक्षित रखें. निचे देखिए किन जिलों में कितने कोरोना मरीज आज मिलें हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.