City Post Live
NEWS 24x7

83 हो गई है बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या, मासूम भी हुआ संक्रमित.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

83 हो गई है बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या, मासूम भी हुआ संक्रमित.

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. राज्य में गुरुवार की शाम तीन और कोरोना मरीज में पॉजिटिव की पुष्टि होने के साथ ही  राज्‍य में कोरोबा पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है. बिहार का मुंगेर अब सबसे हॉट स्पॉट वाला जिला बन चुका है जहां फिर से 3 नए मरीजों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. एक 55 वर्षीय पुरुष और 26 वर्षीय महिला के अलावा एक 6 माह की बच्ची में भी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. मुंगेर के एक कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत हो चुकी है.

बिहार में 12 घंटे के भीतर 11 नए मरीजों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, जिसमें 9 मरीज सिर्फ मुंगेर के हैं और एक ही परिवार के हैं. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो कल पॉजिटिव मिले एक शख्स के संपर्क में आने से ही पूरा परिवार संक्रमण का शिकार हुआ है.विश्वस्त सूत्रों की माने तो इस परिवार से जुड़े और भी लोगों का सैंपल्स लिया गया है जिसका रिपोर्ट आना बाकी है. अभी पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कई और संपर्क के लोगों का शुक्रवार को सैंपल इकट्ठा किया जाएगा और सभी को क्‍वारंटाइन में रखने की तैयारी चल रही है.

गौरतलब है कि बिहार का पहला मरीज भी इसी जिले का था जिसकी पॉजिटिव मिलने के बाद मौत हो गई थी, लेकिन जाते जाते उसने मुंगेर समेत कई जिलों के 14 लोगों को संक्रमण का शिकार बना दिया था. राहत की बात ये है कि पहले मिले सभी पॉजिटिव मरीजों का बाद में रिपोर्ट नेगेटिव आ गया था.गौरतलब है कि वैशाली वाले कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आये लोगों की रिपोर्ट आज आनी है.जाहिर है आज कोरोना मरीजों की संख्या बिहार में बहुत ज्यादा हो सकती है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.