विचलित कर देगी ये तस्वीर, एक ही चिता पर 8 लोगों का किया गया अंतिम संस्कार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : देश में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा दी है.रोज संक्रमण की रफ़्तार बढ़ रही है. सबसे ज्यादा हालात महाराष्ट्र में खराब है.  यहाँ  एक दिन में कोरोना के 50 हजार मामले सामने आ रहे हैं. सरकार ने एतिहात के तौर पर कई जिलों में मिनी लॉकडाउन की भी घोषणा की है, लेकिन संक्रमण की रफ़्तार पर लगाम नहीं लग पा रही है.रोज संक्रमण के बढ़ने की खबरें आ रही हैं.रोज कोरोना से लोगों की जान जा रही है.

महाराष्ट्र के बीड जिले से जो तस्वीर सामने आई है, वह हिला देनेवाली है.एक चिता पर एकसाथ 8 लोगों के शव को जलाने की तस्वीर किसी को भी विचलित कर सकती है.खबर के अनुसार बीड जिले के  स्वराती अस्पताल के कोविड वार्ड में इलाज कर रहे आठ मरीजों की मौत हो गई. जिसके बाद उनके शवों को अंतिम संस्कार के लिए नगरपालिका को सौंप दिया गया. लाशों के अंतिम संस्कार के दौरान शमशान घाट से जो तस्वीरें सामने आई है, उसने हर किसी को  परेशान कर दिया.

Share This Article