PMCH में कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए 8 डॉक्टर्स को किया गया क्वेंरंटीन
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन 2 तीन मई तक लागू किया गया है. लेकिन जैसे-जैसे लॉकडाउन ख़त्म होने का समय आ रहा है, वैसे वैसे बिहार में मरीजों की संख्या बढती ही जा रही है. इतना ही नहीं इन पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आकर डॉक्टर भी संक्रमित हो रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना के सबसे बड़े अस्पताल PMCH का है. जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए 8 डॉक्टरों सहित 15 कर्मचारियों को क्वेंरंटीन किया गया है.
वहीं इन डॉक्टरों और कर्मचारियों का टेस्ट के लिए सैम्पल लिया गया है. सैंपल लेने से पहले सभी 15 कर्मचारियों को अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोरेंटिन किया गया है. दरअसल ये सभी 15 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए तीन मरीजों के संपर्क में आए थे, जिसके बाद से अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है. दरअसल अस्पताल में इलाजरत तीन मरीजों में कोरोना पाया गया था. सभी पटना के बेउर इलाके के रहने वाले थे और मुंबई से लौटने के बाद सीधे अस्पताल में एडमिट हो गए थे.
Comments are closed.