सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. आज कुल 709 मरीज मिलें हैं. जिसके साथ ही बिहार का आंकड़ा 15 हजार के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकड़े बताए हैं उसके मुताबिक आज सिर्फ पटना में 133 मरीज मिलें हैं, इसके साथ ही सबसे अधिक भागलपुर में 75, नवादा में 69, जमुई में 39, गया में 38, मुजफ्फरपुर में 38, सारण में 27, समस्तीपुर में 24, गोपालगंज में 23 और सहरसा में 20 संक्रमित पाए गए हैं. बिहार में कुल अबतक 15039 मरीज हो गए हैं.
देखें पूरी लिस्ट-
#BiharFightsCorona
Update of the day.
➡️ 709 more #COVID19 +ve cases in Bihar taking the total to 15039.
➡️ No.of recovered cases till now is 10251.
The break up is as follows. #BiharHealthDept #Covid_19 pic.twitter.com/51hZ9urUXQ
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) July 11, 2020