पटना में आज फिर मिले 6 पॉजिटिव, बिहार में आंकड़ा पहुंचा 663.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में करो ना वायरस का संक्रमण तेज रफ़्तार से बढ़ रहा है.अगर यहीं रफ़्तार रहा तो एक सप्ताह के अन्दर संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार के पार हो जाएगा.रविवार को शाम में जारी चौथा अपडेट में चार नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं इस तरह से संख्या बढ़कर 696 पर पहुंच गई है. चौथी सूची में जो 10 पॉजिटिव मरीज मिले हैं उसमें पटना से नवादा से दो औरंगाबाद से एक और भोजपुर से एक है.जानकारी के मुताबिक़ पटना के बाढ़ इलाके से 4 नए मरीज मिले हैं जबकि नए इलाके पंडारक से दो नए के सामने आए हैं. इसके अलावे भोजपुर के चरपोखरी से एक कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है.
बिहार में कुल आंकड़ा बढ़कर 696 पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने जो लिस्ट जारी की है सभी 10 नए पॉजिटिव के पुरुषों के हैं.गौरतलब है कि अबतक बहार से आनेवाले बिहारी मजदूरों में से 104 से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं.पिछले चार मई से अबतक 84 संक्रमित प्रवासी मजदूर सामने आ चुके हैं.
गौरतलब है कि रोज बीस हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूर बिहार ट्रेन से पैदल पहुँच रहे हैं.इन मजदूरों का केवल थर्मल स्क्रीनिंग किया जा रहा है.कोई डॉक्टर की व्यवस्था नहीं है जो उनसे पूछताछ कर संक्रमण के लक्षणों की पहचान कर पाए.ऐसे में ईन लोगों को कोरेनटाईन सेंटर में रखे जाने से संक्रमण का खतरा बहुत बढ़ गया है.अगर एक भी मजदूर संक्रमित रहा तो वह कोरेनटाईन सेंटर के सभी मजदूरों को संक्रमित कर देगा क्योंकि यहाँ न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ठीक से पालन हो रहा है और ना ही सबके लिए अलग अलग बाथरूम और नल की व्यवस्था है.
Comments are closed.