सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में कोरोना का संक्रमण तेज रफ़्तार सबध रहा है.बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 6,413 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, संक्रमण से 3 मरीजों की मौत भी हुई है.मरने वाले तीनों मरीज पटना एम्स में भर्ती थे.अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस बढ़ कर 28,659 हो गए हैं. जाहिर है बिहार में अब कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) की लहर (Third Wave) क़हर बरपाने लगी है. सबसे चिंताजनक हालत पटना जिले की है, यहां पिछले 24 घंटे में 2,014 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
राज्य के कई जिले संक्रमण की चपेट में पूरी तरह से आ गए हैं. समस्तीपुर में 506, पूर्णिया में 157, सारण में 207, वैशाली में 134, मुजफ्फरपुर में 294, जमुई में 220, दरभंगा में 142, बेगूसराय में 194, भागलपुर में 121, गया में 185, मुंगेर में 143, नालंदा में 177, पूर्णिया में 157, पश्चिम चंपारण में 110, मधेपुरा में 127, मधुबनी में 117, सहरसा में 108 और कटिहार में 112 मरीज मिले हैं.पिछले चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण से तीन मरीजों की मृत्यु हुई है. मरने वाले तीनों मरीज पटना एम्स में भर्ती थे. इनमें से दो लोग पटना के रहने वाले थे जबकि सहरसा के रहने वाले 12 वर्षीय बच्चे की संक्रमण से जान चली गई.
सबसे चिंता की बात यह है कि संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के बाद अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 21 मरीज पटना एम्स में भर्ती हुए हैं. यहां अभी तक 57 मरीज कोरोना वार्ड में भर्ती हैं. वहीं, पटना के ही आईजीआईएमएस (IGIMS) में बारह मरीज कोरोना वार्ड में भर्ती हैं. यह सभी गंभीर रूप से बीमार हैं जिनका इलाज आईसीयू में चल रहा है, और सभी मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
Comments are closed.