City Post Live
NEWS 24x7

पटना AIIMS और PMCH के 6 डॉक्टर और 2 दर्जन मेडिकल स्टाफ संक्रमित

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : पटना में बढ़ते कोरोना के संक्रमण की चपेट में लगातार कोरोना वॉरियर्स आते जा रहे हैं. पटना के पीएमसीएच और आईजीआईएमएस के 6 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 22 मेडिकल स्टाफ की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. आईजीआईएमएस के 3 डॉक्टर 8 स्टाफ और उनसे जुड़े 15 परिजन पॉजिटिव पाए गए हैं.पटना के पीएमसीएच में भी 3 डॉक्टर और 7  नर्स के साथ 8 स्टाफ संक्रमित पाए जाने से हडकंप मच गया है.

बाढ़ के एनटीपीसी थाने में संक्रमण का दायरा और बढ़ गया है. थाने में 4 और पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन सभी को आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है. बाढ़ स्थित एनटीपीसी थाने में कुल 13 लोगों की जांच कराई गई थी जिनमें से 4 पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले थाने में तैनात 5 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है यहां संक्रमण का कुल आंकड़ा 9 है. कोरोना वारियर्स पर संकट को देखते हुए पीएमसीएच और आईजीआईएमएस के डॉक्टर और स्टाफ को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने बड़ा फैसला किया है. अब इन दोनों अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों और उनके परिवार वालों का इलाज हॉस्पिटल के अंदर ही कराया जाएगा.

आईजीआईएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल में कहा है कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 20 बेड की व्यवस्था की गई है जिसमें आईसीयू और एचडीयू के बेड भी शामिल हैं. उधर पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ विद्यापति चौधरी ने कहा है कि डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी बीमार होते हैं तो उनके इलाज के लिए अस्पताल में ही अलग से व्यवस्था की गई है. जिनको माइल्ड ट्रेस होगा उन्हें कॉटेज वार्ड में रखा जाएगा.लगातार डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रमित होने से कोरोना मरीजों का ईलाज एक बड़ी चुनौती बन गई है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.