City Post Live
NEWS 24x7

एक दिन में बिहार में कोरोना से 6 लोगों की मौत,अबतक 49 लोगों की जा चुकी है जान.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में एक दिन में कुछ घंटे के अंतराल पर 6 लोगों की कोरोना से मौत के बाद सरकार के हाथ-पाँव फूलने लगा है.जिस कोरोना के हांफने का दावा किया जा रहा था, उसी कोरोना ने अब बिहार को हफाना शुरू कर दिया है.पहले सप्ताह में एक दो मौत हो रही थी लेकिन अब तो एक दिन में ही आधार दर्जन लोगों की जिन्दगी कोरोना ने छीन ली है.इसके साथ ही बिहार मेकोरोना से मरनेवालों की संख्या 49 हो चुकी है.

गुरुवार को 100 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7040 हो गई है.पटना जिले में गुरुवार को 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें नौबतपुर में 12, बाढ़ में 6, पटना सिटी में 4 और मसौढ़ी, गर्दनीबाग और जगनपुरा में एक-एक संक्रमित मिला है. सबसे खतरनाक यह है कि ये जो नए 25 मरीज मिले हैं वे क्वारेंटाइन सेंटर के नहीं हैं, बल्कि जिले के अलग-अलग इलाकों के हैं.

राज्य में ठीक हुए संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 4961 हो गई. जो कुल संक्रमितों का लगभग 71 फीसदी है. गुरुवार को अररिया में 4, अरवल में 1, भागलपुर में 3, दरभंगा में 22, गया में 3, कैमूर में 2, किशनगंज में 2, मधुबनी में 2, पटना में 14, रोहतास में 19, समस्तीपुर में 6,सीवान में 3, औरंगाबाद में 4, बक्सर में 2, जहानाबाद में 3, मुंगेर में 1, मुजफ्फरपुर में 1, नवादा में 2, सहरसा में 1 और वैशाली में 5 संक्रमित की पहचान की गई.

गुरुवार को कोरोना संक्रमण से मरने वालों में दरभंगा के 1, गया के 1, नालंदा के 1 सारण के 1 और पश्चिम चंपारण के 1 और नवादा के एक हैं. इस तरह अभी तक बेगूसराय, दरभंगा, खगड़िया, सारण और वैशाली में 3-3 संक्रमितों की मौत हुई है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.