City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में फिर मिले 4 पॉजिटिव मरीज, आंकड़ा हुआ 595.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बिहार में फिर मिले 4 पॉजिटिव मरीज, आंकड़ा हुआ 595.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में एक तरफ कोरोना मरीजों के ठीक होने की खबर आ रही है तो दूसरी तरफ कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है. एक तरफ मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर नए मामले सामने आते जा रहे हैं. स्वास्थ विभाग की ओर से एक नया अपडेट जारी किया गया है. जिसके मुताबिक 4 नए मामलों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही बिहार में अब कुल पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 595 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मुंगेर और बेगूसराय जिले से दो-दो नए मरीज सामने आये हैं. उन्होंने बताया कि मुंगेर जिले के खड़गपुर से 34 और 36 साल के दो मरीज पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा बेगूसराय के बरौनी और साहेबपुर कमाल इलाके से 36 वर्षीय और 58 वर्षीय दो लोगों  में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक 16 नए मरीजों की पुष्टि की शनिवार को बिहार में हुई है. जिसमें मुजफ्फरपुर और अरवल के 3-3, नालंदा, मुंगेर और बेगूसराय के 2-2, भोजपुर, सीवान, वैशाली और शेखपुरा से एक-एक मामले सामने आये हैं. मुजफ्फरपुर के रूप में आज एक नया जिला कोरोना संक्रमण की चपेट में आया है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.