सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा. स्वास्थ्य मंत्री हर घंटे रिपोर्ट मांग रहे हैं और हर घंटे की रिपोर्ट उनकी बेचैनी बढ़ा रही है. स्वास्थ्य विभाग के तरफ से दिन का दूसरा कोरोना अपडेट जारी किया गया है. 53 नए मामलों के साथ बिहार में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1495 पहुंच गई है.
जिन जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं उसमें बिहार का जहानाबाद सबसे आगे है. जहानाबाद के 30 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. बेगूसराय में 12 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है वहीं अरवल में तीन भागलपुर में दो औरंगाबाद में 4 नवादा और बक्सर में 11 लोगो पॉजिटिव पाए गए. अभी देर शाम तक और भी रिपोर्ट जारी होनी है. शामतक आंकड़े में कितना उछाल आएगा, मंगल पाण्डेय कहते हैं उन्हें भी अंदाजा नहीं.मंगल पाण्डेय मानते हैं कि प्रवासी मजदूरों के आने के साथ कई गुना संक्रमण में ईजाफा हो गया है.लेकिन वो स्थिति से निबटने की पूरी तैयारी का दावा भी कर रहे हैं.
Comments are closed.