City Post Live
NEWS 24x7

मुंगेर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 100 और बिहार में 517 के पार.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

मुंगेर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 100 और बिहार में 517 के पार.

सिटी पोस्ट लाइव : शनिवार तक बिहार में जो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 478 थी रविवार की शाम तक 517 तक पहुँच गई. रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 36 नए मामले सामने आये. राज्य के कुल 38 जिलों में से 30 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आ चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि रविवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए हैं.

राज्य के 38 में से अब तक 31 जिले कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं. मुंगेर में सबसे अधिक 107 मामले सामने आ चुके हैं. अब तक नालंदा, नालंदा, पटना, सीवान, बक्सर, रोहतास, कैमूर, गोपालगंज, बेगुसराय, गया, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, अरवल, नवादा, सारण, औरंगाबाद, भोजपुर, वैशाली, बांका, लखीसराय, मधेपुरा, जहानाबाद, दरभंगा आदि में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो चुकी है.कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जिलावार देखें-मुंगेर- 102,बक्सर- 53,रोहतास- 52,टना- 44,नालंदा- 37,सीवान- 30,कैमूर- 27,गोपालगंज- 18,मधुबनी- 18,भोजपुर- 12,बेगूसराय- 11,औरंगाबाद- 8,सारण- 7,गया- 6,तामढ़ी- 6,पश्चिम चंपारण- 5,भागलपुर- 5,पूर्वी चंपारण- 5,दरभंगा- 5,नवादा- 4,अरवल- 4,लखीसराय- 4,जहानाबाद- 4,वैशाली- 3,बांका- 3,मधेपुरा- 2,कटिहार- 2,शेखपुरा- 1,अररिया- 1,पूर्णिया- 1,शिवहर- 1,

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.