सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना की दूसरी लहर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. वहीं राजधानी की हालत और भी ख़राब हो चुकी है. संक्रमितों का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इसी क्रम में जानकारी के मुताबिक, अब कोरोना ने करीब 202 पुलिसकर्मियों को अपनी चपेट में लेते हुए संक्रमित किया है तो वहीं अब तक 5 पुलिसकर्मियों की मौत भी हो चुकी है. पिछले दो दिनों में ही तीन अफसरों ने दम तोड़ दिया है।
खबर की माने तो, सोमवार को ही किऊल जीआरपी के इंस्पेक्टर राज किशोर का निधन हो गया। कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह और मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज ने भी इलाज की बेहतर व्यवस्था की मांग की थी. पुलिस में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बाद पुलिस मुख्यालय हरकत में आ गया है.
पुलिस मुख्यालय हरकत में आते ही कई तरह के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. जिसके मुताबिक, वैसे पुलिसकर्मी जिनमें कोरोना का लक्षण दिखता है तुरंत उनकी जांच कराई जाएगी. जबतक रिपोर्ट नहीं आती उन्हें होम क्वारंटीन में रखा जाएगा. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए रेंज आईजी-डीआईजी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय में सतर्कता को भी बढ़ा दिया गया है.
Comments are closed.