सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है.स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 177 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 4273 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 26 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है.स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 177 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 4273 हो गया है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुधवार को पहली अपडेट के मुताबिक पटना से 2, शिवहर से एक, कैमूर से 5, भागलपुर से 4, समस्तीपुर से एक, सीतामढ़ी से 14, बक्सर से 3, मधेपुरा से 2, मुजफ्फरपुर से 6, सहरसा से 4, बेगूसराय से एक, दरभंगा से 8, अररिया से 4, सारण से 3, खगड़िया से 85, सीवान से 2, नवादा से 4, गोपालगंज से 2, कटिहार से 6, जमुई से एक, शेखपुरा से 3, लखीसराय से 5, समस्तीपुर से 11, पूर्वी चंपारण से 2 और किशनगंज से एक नया मामला सामने आया है. बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ा के राज्य में एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. अब कोरोना से मरनेवाले मरीजों की संख्या 25 हो गई है.
नवादा सिविल सर्जन विमल प्रसाद के अनुसार मृतक व्यक्ति नवादा जिले के वारसलीगंज इलाके के जमुआवा गांव का रहनेवाला है.इस 35 साल के युवक की मौत कोरोना से हुई है कुछ ही दिन पहले यह शख्स हरियाणा से लौटा था. तबियत खराब होने के बाद परिजनों ने पावापुरी स्थित विम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया था. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई थी. मौत के बाद ही इसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
Comments are closed.