City Post Live
NEWS 24x7

अस्पताल के कूड़े में मिले 36 ऑक्सीजन सिलेंडर, सिविल सर्जन ने की लीपापोती की कोशिश.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में आज की तारीख में भी ऑक्सीजन की कमी जारी है.ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से कोरोना मरीजों की जान जा रही है. इस बीच पटना के गर्दनीबाग अस्पताल में 36 ब्रांड न्यू सिलेंडर अस्पताल परिसर में ही कचरे में मिले हैं. ये सभी 36 नए ऑक्सीजन सिलेंडर सिविल सर्जन और बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यालय के बीचों बीच फेंके गए. पटना के सिविल सर्जन कहा कि यह यूज किए हुए सिलेंडर हैं तो कभी उन्होंने कहा जगह की कमी के कारण स्टोर रूम के बाहर रखा गया है. इतना ही नहीं उन्होंने तो यह भी कह डाला कि इसे इमरजेंसी के लिए रखे गए हैं.जाहिर है वो सच्चाई पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं.

राज्य सरकार और केंद्र सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि इस महामारी के समय ऑक्सीजन की पूर्ति करवाई जा सके. ऐसे में राजधानी पटना के सिविल सर्जन के कार्यालय परिसर में ब्रांड न्यू ऑक्सीजन सिलेंडर फेंका होना बड़ा सवाल खड़ा करता है.जिस तरह से सिविल सर्जन बहाने बना रहे हैं उनकी भूमिका भी संदेह के घेरे में है.गौरतलब है कि ऑक्सीजन से ज्यादा किल्लत ऑक्सीजन सिलेंदार्की है, ऐसे में कचरे में इतने सिलेंडर का छुपाया जाना बड़ा खेल उजागर करता है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.