देश में पहली बार 24 घंटे में 30 मौतें, बढ़ती जा रही है कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या.
सिटी पोस्ट लाइव ::देश में अबतक कोरोना के मरीजों की संख्या 3578 के पार पहुँच चुकी है. मरने वालों का आंकड़ा 89 तक पहुंच गया है. कोरोना मरीजों की सबसे ज्यादा मौत रविवार को देश में हुआ है. भारत में 8 राज्यों में 24 घंटे के अंदर 30 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई, जबकि 623 कोरोना के नए मरीज मिले.देश में कोरोना वायरस के संक्रमण शुरू होने के बाद से मौत और संक्रमण के दोनों आंकड़े अबतक से सबसे ज्यादा हैं.
रविवार को सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 19 मौतें हुईं यहां कुल 45 मरीजों की मौत हो चुकी है.इसके आलावा मध्यप्रदेश में 4 , तमिलनाडु में 2, दिल्ली, गुजरात, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश एक एक मौत हुई है.कोरोना का कहर महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 211 नए मरीज भी सामने आए हैं.
बिहार के लिए राहत की बात ये है कि पिछले 48 घंटे में कोरोना पॉजिटिव का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है.अबतक केवल 32 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.पुरे बिहार में डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को कोरोंनटाईन किया जा रहा है. केवल पटना जिले में 7 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोंटाइन में रखा गया है.
Comments are closed.