City Post Live
NEWS 24x7

पटना के अस्पताल में कुछ ही देर में कोरोना के तीन मरीजों की मौत.

10 हजार के पार हुई संक्रमितों की संख्या, कम्युनिटी संक्रमण की तरफ तेजी से बढ़ रहा है बिहार .

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में कोरोना (Corona Pandemic) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है.कोरोना कम्युनिटी ट्रांसमिशन की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना के मरीजों की संख्या जहां 10 हजार के पार चली गई. कोरोना से मरनेवाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 88 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 10 हजार को पार करते हुए 10076 पर जा पहुंचा है.

बुधवार को पटना के एनएमसीएच में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. तीनों की मौत कुछ ही घंटे के अन्दर  हुई है.एक ही अस्पताल में एकसाथ तीन मरीजों की मौत से अस्पताल में हड़कंप मच गया. मृतकों में गिरिजा देवी मुजफ्फरपुर, शारदा देवी पटना के बाढ़, और खलीलुर रहमान समस्तीपुर जिले के निवासी थे. तीनों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद गंभीर हालत में अस्पताल मे भर्ती कराया गया था.

मृतकों में गिरजा देवी कैंसर की बीमारी से भी पीड़ित थी. शारदा देवी हाई बीपी और सांस की बीमारी, और खलीलुर रहमान डायबिटीज, हाई बीपी और लकवा से ग्रसित थे. इन तीनों के मौत की पुष्टि अस्पताल अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा ने भी की है. अस्पताल अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा ने तीनों मरीजों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों ही मरीज की स्थिति बेहद गंभीर थी और उन्हें चिंताजनक स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अस्पताल अधीक्षक का कहना था कि अस्पताल में तैनात डॉक्टरों ने तीनों मरीजों की जान बचाने को लेकर हर संभव प्रयास किया, पर गंभीर बीमारी से पीड़ित होने और कोरोना का  गंभीर संक्रमण होने के कारण उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. बिहार में अब तक कोरोना से 60 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.