सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का संक्रमण नियंत्रण के बाहर होता दिखाई दे रहा है. पिछले 24 घंटों में 13466 मरीज मिले हैं. सबसे खराब हालात पटना की है, जहां 2410 मामले सामने आए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर है जहां 630 कोरोना के मामले मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 115066 पहुंच गई है. जबकि रिकवरी प्रतिशत 79.16 के पास है. बता दें बीते 24 घंटे में कुल 107153 लोगों की जांच की गई थी. जिसमें 13466 लोग पॉजिटिव पाए गए. वहीं अबतक कुल 449063 मरीज ठीक हुए हैं जो अच्छी बात है.
जाहिर है बिहार में कोरोना ने कहर मचाया हुआ है. हालांकि इसे लेकर सरकार कोशिश तो कर रही है लेकिन कुछ खास असर होता दिखाई नहीं दे रहा. कोरोना चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन भी लगाया गया है, इसके बावजूद कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी न आना बड़ी मुसीबत है. फिलहाल बिहार में बड़ी मुसीबत अस्पतालों में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कमी ख़त्म करना. जिसकी वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है.
Comments are closed.