सिटी पोस्ट लाइव : बिहार (Bihar) में कोरोना का संक्रमण खतरनाक रूप लेता जा रहा है. दानापुर के बिहटा अमहरा स्थित पटना आईआईटी कैम्पस में बीटेक, एमटेक और पीएचडी के 21 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव मिलाने से हडकंप मच गया है.कैम्पस में ऐकेडमिक सेशन सहित सारी गतिविधियों को बंद किया गया. बताया जाता है चार पांच दिन दिन पहले अपने घर से बीटेक के दो छात्र ज्वाइन करने आए थे. उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए करीब 40 छात्रों का जांच कराया गया. इसमें 13 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
गुरुवार को 48 छात्रों की जांच हुई और बाकी छात्रों की अभी टेस्ट चल रही है. अबतक 21 छात्र पॉजिटिव पाए गए हैं. जिस ब्वॉयज हॉस्टल से शिकायत मिली थी उसे कंटेमेंट जोन बनाकर पूरे इलाके को सेनेटाइज कराया गया. इसमे कई एकेडमिक बिल्डिंग भी शामिल है. सभी छात्रों को उसी हॉस्टल में क्वारंटाइन कर दिया गया है जहां उनका आवश्यक चिकित्सीय सलाह के साथ उपचार भी शुरू कर दिया गया है.
इस संबंध में आईआईटी पटना के रजिस्टार विश्वरंजन ने बताया कि आईआईटी बिहटा में कुल 500 स्टूडेंट है जिसमें 21 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सारे बच्चों की जांच कराई जा रही है. रिलीफ की बात यह है कि सभी छात्र नॉर्मल हैं. हमने उन सभी को हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया है. सभी तरह की सुविधा उन लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है. बिहार सरकार के सहयोग से बाकी बच्चों की जांच चल रही है.
इससे पहले आईआईटी रुड़की में 60 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इसके बाद पांच हॉस्टलों को आईआईटी प्रशासन ने सील कर दिया है था. साथ ही कंटोमेट जोन बनाये गये. आईआईटी मीडिया सेल प्रभारी सोनिका श्रीवास्तव ने बताया था कि सरोजिनी भवन, गोविंद भवन, कोटले भवन, कस्तूरबा भवन, विज्ञान कुंज को सील किया गया है. साथ ही कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सभी छात्रों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों चार छात्रों की तबियत अधिक खराब होने के चलते उन्हें हरिद्वार मेला अस्पताल भेजा गया था. वो अब ठीक होकर आईआईटी में आ गये हैं. फिलहाल छात्रों को अपनी कोविड की निगेटिव रिपोर्ट लेकर परिसर में एंट्री दे रहे हैं.
Comments are closed.