City Post Live
NEWS 24x7

15 ट्रेनों से आज बिहार पहुँच रहे हैं 18 हजार लोग, कोटा से अब तक लौटे 13 हजार स्टूडेंट्स.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

15 ट्रेनों से आज बिहार पहुँच रहे हैं 18 हजार लोग, कोटा से अब तक लौटे 13 हजार स्टूडेंट्स.

सिटी पोस्ट लाइव :देश के कोने कोने में  लॉकडाउन (Lockdown) में फंसे बिहारी मजदूरों और छात्रों के लौटने का सिलसिला जारी है. अब तक विभिन्न राज्यों से 70 ट्रेनें बिहार पहुंची हैं और इनमें 82 हजार 554 लोग प्रदेश वापसी कर चुके हैं. वहीं शुक्रवार को राजस्थान के कोटा (Kota of Rajastha) से चलने वाली अंतिम स्पेशल ट्रेन भी आ गई. शुक्रवार तक कोटा से आने वाली ट्रेनों की संख्या 11 थी जिनमें अब तक 13 हजार 473 स्टूडेंट्स बिहार वापस लौटे हैं. आज शनिवार को भी देश के अलग-अलग राज्यों से चलने वाली 15 ट्रेनों से 18 हजार 115 लोग बिहार पहुंच रहे हैं.

शुक्रवार को प्रेस से बात करते हुए परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि आने वालों में सबसे अधिक पटना से 1250, नालंदा के 952, पश्चिम चंपारण के 756, मधुबनी और दरभंगा के 600-600 तथा गया के 553 विद्यार्थी थे. स्टेशन से बसों के माध्यम से राज्य सरकार ने बच्चों को उनके घर तक पहुंचाया. स्टेशन पर इनकी स्वास्थ्य जांच भी हुई.  अभिभावकों से यह लिखित लिया गया कि कोटा से आने वाले बच्चे होम क्वारंटाइन में 21 दिनों तक रहेंगे.

विभिन्न राज्यों से लौटने वाले लोगों के बारे में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि बिहार लौटे कुल 82 हजार 554 लोगों को स्टेशन से प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर पर बसों या अन्य ट्रांसपोर्ट के साधनों से ले जाया गया. कुल 3314  क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर 44869 लोग रह रहे हैं.सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव ने बताया कि विदेश से बिहार आने के लिए 2075 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इसकी सूचना विदेश मंत्रालय ने बिहार सरकार को दी है. इन सभी लोगों को गया एयरपोर्ट पर उतारा जाएगा. गया में ही इन सभी को क्वारंटाइन किया जाएगा. इनमें सबसे अधिक यूक्रेन से 632, बांगला देश से 480 और ओमान से 360 लोग हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.