सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना के संक्रमण का कह्त्र लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के अलग-अलग जिलों में 58 नए मामले सामने आये हैं.भागलपुर में सबसे अधिक 17 कोरोना मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में जिले में 14 लोगों में कोरोना की पुष्टि की गई है. कोरोना के संक्रमण का विस्तार अब बिहार के अन्य जिलों में भी होने लगा है, जहां रोजाना नए पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं.
बिहार में अभी कोरोना के 363 एक्टिव केस हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता जाहिर की है. सीएम ने लोगों से इस बीमारी से सचेत रहने की अपील करते हुए कहा कि फिलहाल प्रदेश में कोरोना फैलने की रफ्तार तेज नहीं है लेकिन इसके प्रति सरकार पूरी तरह से सजग है. नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग सचेत हैं. बिहार में वैसी स्थिति अभी नहीं है. प्रतिदिन इसको लेकर हमलोग सजग हैं.
Comments are closed.