बिहार में हाहाकार, एक साथ मिले 16 कोरोना पॉजिटिव, 113 केस पॉजिटिव.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का संक्रमण बहुत तेज रफ़्तार से बढ़ रहा है.कल यानी रविवार को 7 मामले सामने आये थे और राज एकसाथ 16 नए कोरों पॉजिटिव केस सामने आने से हडकंप मच गया है.अब बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 113 हो गई है.स्वास्थ्य विभाग ने जो नया आंकड़ा जारी किया है उसके मुताबिक बिहारशरीफ के 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
नालांदा वाले कोरोना संक्रमित के चेन में आने से बिहारशरीफ के 10 पुरष और 6 महिलााओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. 16 कोरोना पॉजिटिव केस में ज्यादातर यंग हैं.इससे पहले भी बिहारशरीफ की एक युवकी आज कोरोना पॉजिटिव मिली थी जिसके बाद आज बिहार में कुल 17 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. दुबई से लौटे शख्स का कोरोना चेन लगातार बढ़ता जा रहा है. अबतक इससे संपर्क में आने वाले 26 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
एक तो दुबई वाले सख्श का चेन बड़ा होता जा रहा है दूसरी तरफ यहाँ मरकज जमात की वजह से भी संक्रमण का खतरा बहुत बढ़ा हुआ है.बिहारशरीफ की एक मस्जिद में तबलीगी जमात के लोगों की सभा हुई थी.इस सभा में 340 जमाती शामिल थे.14 मार्च और 15 मार्च को ये सभा हुई थी.इस सभा में आये आधे से ज्यादा लोगों का अभीतक कोई अता-पता नहीं है.
Comments are closed.