सिटी पोस्ट लाइव : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। बिहार में कोरोना के 1575 नये मरीज मिले हैं। बिहार में अब कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या 15250 पर पहुंच गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 1575 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 161101 हो गया है। एक बार फिर पटना में सबसे ज्यादा 183 मरीज मिले हैं। वहीं सुपौल में भी मरीजों का आंकड़ा पूरा-पूरी 100 पर चला गया है। वहीं पूर्णिया में 77 और अररिया में 75 मरीज मिले हैं।
सबसे बड़ी राहत की बात है कि राज्य के अंदर लगभग 91 प्रतिशत मरीज अब स्वस्थ हो चुके हैं, जो कि देश में किसी भी अन्य राज्य से ज्यादा है। इतना ही नहीं भारत में कोरोना से ठीक होने वाले के आंकड़े से भी बिहार 14फीसदी आगे चल रहा है।
Comments are closed.