City Post Live
NEWS 24x7

महाराष्ट्र में एक दिन में 122 लोगों की मौत, तमिलनाडु में एक दिन में रिकॉर्ड 1286 मामले.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

 

सिटी पोस्ट लाइव :देश में कोरना अब हांफने लगा है.लेकिन महाराष्ट्र में अभी भी वह लोगों को हांफ्वा रहा है.कोरोना  महामारी से सबसे ज़्यादा प्रभावित प्रदेश महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर 122 लोगों की मौत हो गई है.किसी एक दिन में ये प्रदेश में मौत का सबसे बड़ा आँकड़ा है.राज्य में संक्रमण के 2,560 नए मामलों की पुष्टि हुई है.इसके बाद वहाँ संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 74,860 हो गई है.महाराष्ट्र में अब तक कोविड-19 से 2,587 लोगों की मौत हो चुकी है.

मुंबई के धारावी इलाक़े में पिछले एक दिन में 19 नएम मामले सामने आए हैं.वहाँ अब तक 1,849 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 71 लोगों की मौत हुई है.महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा मामले राजधानी मुंबई से आए हैं.वहाँ 43,492 लोग संक्रमित हो चुकी हैं और अब तक 1,417 लोगों की मौत हो चुकी है.मुंबई के धारावी इलाके में आज 19 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। क्षेत्र में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1849 और मरने वालों की संख्या 71 है:

तमिलनाडु में एक दिन में रिकॉर्ड 1286 मामले सामने आये हैं.देश में महाराष्ट्र के बाद दूसरे सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य तमिलना़डु में पिछले एक दिन में 1,286 नए मामलों की पुष्टि हुई है.इसके बाद तमिलनाडु में प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 25,872 हो गई है.राज्य में संक्रमण से अब तक 208 लोगों की मौत हो चुकी है. आज 11 लोगों की मौत दर्ज की गई.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.