City Post Live
NEWS 24x7

प्रदेश में मिले कोरोना के 111 नए मरीज, NMCH के डॉक्टर हुए कोरोना पॉजिटिव.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में कोरोना के संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है.मंगलवार को प्रदेश में 100 से अधिक कोरोना मरीज मिले हैं. अकेले सिर्फ पटना में 50 कोरोना मरीज मिले हैं.एनएमसीएच के दो डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले 20 दिनों में एक्टिव संक्रमितों की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है. अब पटना में एक्टिव संक्रमितों की संख्या बढ़कर 300 पहुंच गई है.

पीएमसीएच में भी मंगलवार को नौ कोरोना संक्रमित मिले. इसमें सात पटना के, एक मुंगेर और एक जहानाबाद के संक्रमित शामिल हैं. सोमवार को मिलनेवाले संक्रमितों में दो महेंद्रू, एक सुल्तानगंज, एक पालीगंज, एक गोला रोड, एक नेहरू नगर का है. कंकड़बाग, कदमकुआं, राजेंद्रनगर, र्बोंरग रोड से भी कई संक्रमित मिले हैं. 29 जिलों में कोरोना वायरस के 111 पॉजिटिव केस मिले हैं. कल बिहार के 23 जिलों में 90 केस मिले थे. पिछले दो दिनों से पटना कोरोना वायरस के नए मामलों के मिलने में टॉप पर है. कल पटना में 43 केस पॉजिटिव आए थे, जो आज बढ़कर 50 पहुंच गया है.

एनएमसीएच शिशु रोग विभाग की एक महिला प्राध्यापक व एमडी का एक छात्र संक्रमित हो गया है.अस्पताल अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि डॉक्टर होम क्वारंटाइन में है, जबकि छात्र को भर्ती किया जा रहा है. दोनों ने वैक्सीन की दोनों डोज ली थी. वहीं नीकु व पीकू में भर्ती नवजात व बच्चों को पीएमसीएच, एम्स व आईजीआइएमएस में रेफर किया जा रहा है. पीकू व नीकु में 50 बच्चे भर्ती थे. विभाग में नई भर्ती पर रोक लगा दी गई है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.