सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है.संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और लगातार मौतें भी हो रही हैं. हर दिन हजारों नए केस सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में आज 1109 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28564 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में एक बार फिर 138 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.अरवल में 30, बांका में 14 और अररिया में 19 कोरोना के मरीज मिले हैं.भागलपुर में कोरोना के 81 नए मरीज मिले हैं. बक्सर में 46, भोजपुर में 31,दरभंगा में 19, पूर्वी चंपारण में 25, गया में 98 और जहानाबाद में 26 कोरोना के मरीज मिले हैं.गोपालगंज में 2,जमई में 24, लखीसराय में 13, मधेपुरा में 24, मधुबनी में 3, मुजफ्फरपुर में 111, रोहतास में 67, सहरसा में 47, सारण में 32, पूर्णिया में 29, वैशाली में 76, शेखपुरा में 35, सीतामढ़ी में 27,नवादा में 1, पश्चिम चंपारण में 6 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. आज जो स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना मरीजों का आंकड़ा दिया गया है. उसके अनुसार पटना के बाद सबसे अधिक मरीज मुजफ्फरपुर में मिले है. पटना में 138 मरीज मिले हैं तो मुजफ्फरपुर में 111 मरीज मिले हैं. पटना के बाद मुजफ्फरपुर, गया,भागलपुर और वैशाली में तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है.
लगातार बढ़ते संक्रमण और अस्पतालों में बेड की अनुपल्बधता को देखते हुए जिला प्रशासन ने पटना के 18 निजी अस्पतालों को कोरोना का ईलाज करने का निर्देश जारी कर दिया है.पाटलिपुत्र स्थित रुबन हॉस्पिटल और राजा बाज़ार स्थित पारस हॉस्पिटल समेत 18 अस्पताल कोरोना मरीजों के ईलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाने में जुट गए हैं.ईन निजी अस्पतालों में अपने पैसे से ईलाज करवाना होगा.एक मरीज के ईलाज पर कितना खर्च आएगा, अभीतक तय नहीं हो पाया है.
Comments are closed.